सेहत एंड फिटनेस

कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार, 3 लाख 42 हजार से अधिक मौतें

May 24, 2020 10:12 AM



वाशिंगटन,   कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 42 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में रविवार को सुबह तक कुल 53 लाख 09 हजार 698 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 42 हजार 078 रही।"

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 97 हजार 087 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 22 हजार 605 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख 47 हजार 398 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 35 हजार 882 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं, 2 लाख 58 हजार 504 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 35 हजार 290 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 29 हजार 327 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 82 हजार 36 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 79 हजार 986 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 55 हजार 686 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 33 हजार 521 मामलों के साथ ईरान, 1 लाख 31 हजार 423 मामलों के साथ भारत और 1 लाख 15 हजार 754 मामलों सहित पेरू महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 36 हजार 757 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है। यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 735 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 678 मौतों के साथ स्पेन, 28 हजार 218 मौतों के साथ फ्रांस और 22 हजार 13 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं।

Have something to say? Post your comment

 

सेहत एंड फिटनेस

आयुर्वेद का वरदान गिलोय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मददगार

1 दिसंबर से 7 दिसंबर, अजवाइन के पानी की भाप लेकर कोविड मिटाओ: भारतीय संस्कृति संघ

कोरोना वैक्सीन आने से पहले दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है : डब्ल्यूएचओ

कोरोना वैक्सीन पंजीकरण को लेकर रूस के शीर्ष डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ा

गृहलक्ष्मी के लाइव फेसबुक पेज पर हर रविवार महिलाओं के लिए उपयोगी सेशन  

कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन?

डब्ल्यूएचओ 2021 के अंत से पहले विश्व को 2 अरब टीके प्रदान करेगा

सफेद दाग को खत्म करने में बड़ी कामयाबी ,मिली अचूक दवा

कोविड-19 के वैश्विक मामले 75 लाख के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

महामारी की रोकथाम में चीनी औषधि की रही कारगर भूमिका