महोबा, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला भी इन दिनों बॉलीवुड में नशे के कारोबार को लेकर मचे घमासान में कूद पड़े हैं। बुंदेला ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शोविक चक्रवर्ती नशे के कारोबारी हैं। फिल्मों में अभिनय करने के बाद राजनीति में उतरे राजा बुंदेला ने साफ कहा है कि रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शोविक चक्रवर्ती नशे के सामान के बड़े कारोबारी हैं। इन दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में माहौल बेहद खराब कर दिया है।
राजा ने फिल्म तथा सीरियल निर्माता एकता कपूर पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाया है। बुंदेला ने कहा कि एकता कपूर ने भारतीय संस्कृति और हमारी सामाजिक परंपरा को बरबाद कर दिया है।
फिल्मों व सीरियल के बाद अब वह वेब सीरीज में ऐसे सीरियल बना रही हैं, वह पैसा कमाने के चक्कर में युवा पीढ़ी को क्या परोस रही हैं, इसका उनको अनुमान नहीं है।
कृषि बिल पर किसानों से बात करने महोबा पहुंचे राजा बुंदेला ने कहा कि विपक्ष किसानों को बरगला रहा है, लेकिन यह तो तय है कि किसान इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। कृषि विधेयक लाभकारी व किसानों के लिए क्रांतिकारी कदम है।