मनोरंजन

पंजाबी गीतों की डिमांड न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी है-गोल्डी काहलों ,सतपाल मल्ही

कौमी मार्ग ब्यूरो | October 22, 2020 05:57 PM


गोल्डी काहलों और सतपाल मल्ही ने कहा कि अपने फैंस के लिए और बेहतर व नया संगीत लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं
देसी क्रू ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब तक ‘छड्ड के जावीं ना’ और ‘सरदारनी’ जैसे गाने गाए
पंजाबी गीतों की डिमांड न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी है। इसलिए अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को और ऊंचे स्तर पर ले जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसका जिम्मा संभाल रहे हैं इस इंडस्ट्री में कम ही समय में अपना नाम बना चुके देसी क्रू के गोल्डी काहलों और सतपाल मल्ही। इसके तहत देसी क्रू और जिकी मीडिया एक साथ काम करेंगे। इसी पर दोनों ने गुरुवार को मीडिया से बात की।
देसी क्रू के गोल्डी काहलों और सतपाल मल्ही ने कहा कि अपने फैंस के लिए और बेहतर व नया संगीत लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस नई कोशिश से हमें अपने दर्शकों के विस्तार में मदद मिलेगी। इस नई कोशिश में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों के अलावा नई प्रतिभाओं को भी जोड़ा जाएगा।
2012 में की थी शुरुआत

देसी क्रू ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब तक ‘छड्ड के जावीं ना’, ‘सरदारनी’, ‘सॉलिड’, ‘राखवां कोटा’, ‘टू बी कन्टिन्यूड’ और ‘सॉलिड टू’ जैसी कई एलबम बनाईं। इसके अलावा कई फिल्मों के लिए भी संगीत बनाया। 2015 में मिट्टी ना फरोल जोगिया के साथ डेब्यू किया और उसके बाद ‘वंस अपॉन अ टाइम इन अमृतसर’, ‘ग्रेट सरदार’ और ‘रॉकी मेंटल’ जैसी फिल्मों के लिए संगीत बनाया। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ, करन औजला, जस्सी गिल, परमीश वर्मा, रंजीत बावा, निमरत खैहरा, दिलप्रीत ढिल्लों जैसे कलाकारों के साथ भी ये क्रू काम कर चुका है।

 

Have something to say? Post your comment

 

मनोरंजन

सिनेमा की चकाचौंध से भारत की आजादी की लड़ाई

जैकी भगनानी: 'बेल बॉटम' उद्योग को किकस्टार्ट करने के लिए नाटकीय रिलीज

अभिनेता-लेखिका टिस्का चोपड़ा खुशवंत सिंह से संबंधित होने पर गर्व महसूस करती हैं

भूरे रंग की पोशाक में मसाबा गुप्ता

आमिर खान ने 'दिल चाहता है' की क्रू के साथ काम किया

मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट किश्वर चौधरी मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में पेश करेंगी 'शीर कोरमा'

किसी भी चीज को लेकर उम्मीद नहीं लगाती : इस्ला फिशर

*भगवान शिव की पावन धरा ऋषिकेश  के लक्ष्मण झूला पर जुलाई 2019 के बाद पहली बार  हो रही है  चिल्ड्रन आफ गाड की शूटिंग* 

कृति ने '14 फेरे' की शूटिंग से पहले कराया कोरोना टेस्ट

जैकलिन फिल्म 'बच्चन पांडे' में अएंगी नजर, जनवरी से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद