धर्म

अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन पर मिला कब्जा

कौमी मार्ग ब्यूरो | August 18, 2020 10:26 AM



अयोध्या,   अयोध्या में पांच एकड़ रकबे में मस्जिद बनने जा रही है। अयोध्या जिला प्रशासन ने सोमवार को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए जमीन का मौके पर कब्जा दे दिया। अयोध्या के सोहावल के धन्नीपुर में कृषि फार्म की पांच एकड़ भूमि का मस्जिद निर्माण के लिए सीमांकन कराने के बाद प्रशासन ने उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को कब्जा सौंप दिया। यहां नायब तहसीलदार सोहावल विनय कुमार बर्नवाल की अगुवाई में पैमाइश की गई।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिला प्रशासन ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत धन्नीपुर में कृषि विभाग के फार्म की भूमि उपलब्ध कराई है। यहां पर वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि फरहान हबीब की मौजूदगी में पैमाइश कराई गई।

नायब तहसीलदार के अनुसार, मस्जिद के लिए जमीन की पैमाइश करा कब्जा दे दिया गया। भूमि की मेड़बंदी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कराएगा। मस्जिद के लिए प्रस्तावित भूमि की सहमति के बाद बोर्ड को अधिकार पत्र सौंपा गया। सोहावल तहसील के अभिलेखों में उसी के बाद राजस्व अभिलेखों में वह भूमि सुन्नी सेंट्रलवक्फ बोर्ड की मस्जिद के नाम दर्ज कर दी गई। अब यहां राजस्व अभिलेखों में वक्फ बोर्ड के नाम भूमि दर्ज होने के बाद तहसीलदार ने नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में पैमाइश के लिए कमेटी गठित की थी।

पैमाइश के लिए सात लेखपाल कमेटी में शामिल किए गए थे। यह पांच एकड़ भूमि लखनऊ-अयोध्या हाईवे व रौनाही थाना की बाउंड्री से लगी है। मस्जिद के लिए पैमाइश की गई भूमि पर मौजूदा समय में कृषि विभाग की धान की फसल उगी है।

ज्ञात हो कि अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए मिली जमीन पर मस्जिद, अस्पताल और इंडो इस्लामिक कल्चरल सेंटर के लिए ट्रस्ट बनाया है। यह ट्रस्ट यहां पर मस्जिद, अस्पताल तथा इस्लामिक कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करेगा। इसके लिए ट्रस्ट दो बैंक खाते भी खोलने जा रहा है, जिसमें चंदे की रकम दान की जा सकेगी। इनमें से एक बैंक खाता सिर्फ मस्जिद की तामीर के लिए रकम जुटाने के लिए होगा। दूसरे बैंक खाते में मस्जिद अहाते में बनने वाले अस्पताल और रिसर्च सेंटर के लिए रकम जमा की जाएगी।

 

Have something to say? Post your comment

 

धर्म

साईं बाबा के 26वें स्वरूप स्थापना दिवस पर भक्तों ने कराया बाबा को मंगल स्नान

भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला माता वैष्णो देवी मंदिर

दिल्ली की जामा मस्जिद 4 जुलाई से सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी

सिंगापुर की मस्जिदों 26 जून से फिर शुरू होगी जुमे की नमाज

मक्का की मस्जिदें रविवार को फिर से खुलेंगी

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड बोलीं- श्रीकृष्ण की शिक्षाएं जीवन का आधार

सऊदी अरब ने फिर से खोलीं 90 हजार मस्जिदें, मक्का अब भी बंद

कल्बे जव्वाद की अपील : ईद में घर से अदा करें नमाज

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सैंट्रल पोस्टल लेडिज़ आर्गेनाइज़ेशन को 2000 लोगों का लंगर प्रदान किया

दिल्ली के डाॅक्टरों ने सिख समाज के योगदान के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका