राष्ट्रीय

श्री शिव मानस मंदिर इंडस्ट्रियल फेस 2 चंडीगढ़ मैं हवन भंडारे का आयोजन

कौमी मार्ग ब्यूरो | December 04, 2021 08:53 PM

चंडीगढ़-अनंत विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज कामाख्या पीठा अध्यक्ष ज्वाला जी पीठा अध्यक्ष जी के आशीर्वाद से आज शनि अमावस्या के अवसर पर श्री शिव मानस मंदिर इंडस्ट्रियल j फेस 2 चंडीगढ़ मैं हवन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विशाल जनसमूह ने भाग लिया और भंडारा शाम 5:00 बजे तक चला
श्री शनि मंदिर के संस्थापक सदस्य श्री ललित गुप्ता जी ने इस अवसर पर ब्राह्मणों को कंबल शॉल दक्षिणा विधि और नीलम शनि मंदिर में 1 घंटे तक पाठ भी किया


श्री शिव मानस मंदिर कमेटी के सदस्य वह प्रधान श्री सुमन शंकर तिवारी हिंदू तख्त के प्रवक्ता अशोक तिवारी व श्री भूपेंद्र सैनी संजीव सागर पवन कुमार सिंगला राजेश कुमार महिला मंडल कीर्तन मंडली के बहुत सारे सदस्य और इंडस्ट्री एरिया के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भंडारे में भाग लिया और शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर शिव मानस कमेटी ने यह भी फैसला किया कि 2 साल से जो मंदिर में भंडारा नहीं हो रहा यह बड़े दुख की बात है और महीने में एक भंडारा करने पर भी विचार विमर्श किया गया और जल्द फैसला लेने का संकल्प भी लिया

Have something to say? Post your comment