धर्म

मक्का की मस्जिदें रविवार को फिर से खुलेंगी

कौमी मार्ग ब्यूरो | June 21, 2020 12:15 PM



रियाद,   सऊदी अरब में कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने से बंद पवित्र शहर मक्का रविवार से फिर से खुलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान यहां स्वास्थ्य संबंधी सख्त सावधानियों का पालन करना होगा। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने के अंत में पूरे सऊदी अरब मस्जिद में धीरे-धीरे फिर से खुल गई थीं, लेकिन मक्का शहर की मस्जिदें नहीं खुली थीं।

रविवार को मक्का में करीब 1, 560 मस्जिद फजर की नमाज के समय से फिर से खुलेंगी।

मक्का में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने शहर की मस्जिदों को सुनियोजित तरीके से सावधानी बरतने के लिए कहा है जिसमें नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लाने और नमाज के दौरान शारीरिक दूरियां रखना शामिल है।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंत्रालय ने शटडाउन के दौरान सभी मस्जिदों को साफ करने की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंप दी है।

स्वयंसेवियों ने भी मक्का की मस्जिदों के अंदर एहतियाती कदमों को लागू करने में बीते दिनों में काफी काम किया है, जिसमें नमाज अदा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने के संकेत चिपकाना आदि शामिल है।

सऊदी अरब में शनिवार तक कोविड-19

से 1, 184 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमित लोगों की संख्या 1, 50, 292 हो गई है।

Have something to say? Post your comment

 

धर्म

साईं बाबा के 26वें स्वरूप स्थापना दिवस पर भक्तों ने कराया बाबा को मंगल स्नान

अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन पर मिला कब्जा

भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला माता वैष्णो देवी मंदिर

दिल्ली की जामा मस्जिद 4 जुलाई से सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी

सिंगापुर की मस्जिदों 26 जून से फिर शुरू होगी जुमे की नमाज

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड बोलीं- श्रीकृष्ण की शिक्षाएं जीवन का आधार

सऊदी अरब ने फिर से खोलीं 90 हजार मस्जिदें, मक्का अब भी बंद

कल्बे जव्वाद की अपील : ईद में घर से अदा करें नमाज

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सैंट्रल पोस्टल लेडिज़ आर्गेनाइज़ेशन को 2000 लोगों का लंगर प्रदान किया

दिल्ली के डाॅक्टरों ने सिख समाज के योगदान के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका