चण्डीगढ़ : मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, से. 27-सी ने इस मार्किट में स्थित पुलिस बीट बॉक्स को कहीं ओर स्थापित करने की मांग के है। एसोसिएशन के प्रधान इंदरजीत सिंह व पदाधिकारियों अशोक कुमार, योगेश कुमार व परवीन कुमार टीनू ने ये मांग करते हुए बताया कि इस बीट बॉक्स की वजह से मार्किट वालों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक तो ये बीट बॉक्स एकदम सड़क के किनारे मोड़ पर है जिससे दूसरी तरफ से आने वालों का पता नहीं चलता व आये दिन इस कारण दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। इसके अलावा एक तो यहां पार्किंग पहले ही छोटी है, ऊपर से बीट बॉक्स के कारण औऱ भी जगह तंग हो रखी है। इस कारण मार्किट वाले व ग्राहक दोनों को परेशानी होती है। यहाँ ग्राहक भी आने से बचते हैं व मार्किट वालों की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ता है।
इन सभी ने पुलिस विभाग से जल्द इस तरफ ध्यान देने की मांग करते हुए कहा कि इस सेक्टर में पुलिस बीट बॉक्स के लिए कई खुले क्षेत्र उपलब्ध हैं, जहाँ इसे आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। प्रधान ने बताया कि जल्द ही वे इस बाबत उच्च पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी देंगे।