श्रीमती रविता खैरवाल , स्टेट कन्वीनर चंडीगढ़ प्रदेश ने बताया कि आज राष्ट्रीय कन्वीनर सफाई कर्मचारी आंदोलन श्री बेजवाड़ा विल्सन द्वारा भेजें गए राशन के बैग सीवरमैन व सफाई कर्मचारियों के परिवार को राम दरबार में बांटे गए श्रीमती खेरवाल ने सफाई कर्मचारियों व सीवर मैन को संबोधित करते हुए कहा देशभर में मैला ढोने की प्रथा का समापन करने के लिए 03/01/ 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक एक अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस अब माननीय प्रथा को जड़ से समाप्त किया जाए इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बीआर दिसावर ने भाग लिया !