ट्राइसिटी

75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर के.रि.पु.बल द्वारा हल्लोमाजरा कैंप परिसर चंडीगढ़ में ध्वजारोहण

सुमन शंकर तिवारी /कौमी मार्ग ब्यूरो | August 15, 2021 07:51 PM

देस  के 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर श्री मूल चन्द पंवार, पुलिस महानिरीक्षक, पष्चिमोत्तर सेक्टर के.रि.पु.बल बल द्वारा हल्लोमाजरा कैंप परिसर, चंडीगढ़ में प्रातः 08ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। श्री मूल चन्द पंवार, पुलिस महानिरीक्षक, पष्चिमोत्तर सेक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों के समक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देस की स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किए गए बलिदान एवं के.रि.पु.बल द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान के बारे में बताया। इस अवसर पर महानिरीक्षक पष्चिमोत्तर सेक्टर द्वारा बताया गया कि देष की अंखण्डता एवं संविधान की मूलभूत अवधारणा को बनाये रखने में केरिपुबल के अभूतपर्वू योगदान को सम्मानित करते हुए राश्ट्रपति महोदय द्वारा वीरता के सर्वाधिक पुरस्कारो से इस बल को सम्मानित किया गया जिसमे षोर्य चक्र-03, राश्ट्रपति पुलिस पदक (मरणोपरांत) -01, वीरता के लिए पुलिस पदक - 150 है। इसके अतिरिक्त प्रषासनिक क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने अति विष्श्टि एवं सराहनीय सेवा मेडल से क्रमष 05 एवं 57 अधिकारियो एवं कार्मिको को सम्मानित किया गया जो कि अपने आप में उल्लेखनीय है। श्री मूल चन्द पंवार, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों के बीच संवाद कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर जोर दिया गया तथा फिट इंडियाॅं कार्यक्रम को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। तदोपरांत महानिरीक्षक महोदय द्वारा बल के समस्त अधिकारियों, जवानों व उनके परिवार के सदस्यों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक षुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविश्य की कामना की गई तथा मिष्ठान वितरण किया।

 

Have something to say? Post your comment

 

ट्राइसिटी

गढ़वाल सभा के तीन सदस्य निलंबित,सभा की बैठक में लिया गया फैसला

राशन के बैग सीवरमैन व सफाई कर्मचारियों के परिवार को राम दरबार में बांटे गए

गिरधारी लाल जिंदल बने सेवा भारती, चण्डीगढ़ के नए चेयरमैन

"सतगुरु की सेवा सफल है, जे को करे चित लाए"

चरणजीत सिंह बने चण्डीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान

पुलिस बीट बॉक्स को कहीं ओर स्थापित करने की मांग

रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइज़ेशन 3080 ने “उज्जवल” का आयोजन किया

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 में आए छोटे बच्चों में बाँटे गए जूस कैन

खरड़ माडल टाउन में मोदीखाने का हुआ उद्घाटन बाज़ार की अपेक्षा सस्ते भाव में मिलेगा का सामान

खरड़ में गाड़ी चुरा कर भाग रहा व्यक्ति ट्रेफिक जाम में फसा, गाड़ियों को किया शतिग्रस्त, लोगों द्वारा सेवा कर पुलिस के किया हवाले